19 अप्रैल 2014 - 20:08
ईराक़ के फ़्लूजा में एक बार फिर आतंक का साया

ईराक़ में सक्रिय आतंकवादियों नें सरकार और ईराक़ी जनता पर दबाव डालने के उद्देश्य से एक बार फिर से पश्चिमी ईराक़ में फ़लूजा का डैम बंद कर दिया है।

ईराक़ में सक्रिय आतंकवादियों नें सरकार और ईराक़ी जनता पर दबाव डालने के उद्देश्य से एक बार फिर से पश्चिमी ईराक़ में फ़लूजा का डैम बंद कर दिया है। सूत्रों के अनुसार दाएश से सम्बंधित गिरोह के आतंकवादियों नें, जिन्होंने इससे पहले फ़्लूजा का डैम बंद करके उस इलाक़े के लोगों के लिये परेशानियां पैदा करने की कोशिश की थी, एक बार पिर डैम बंद कर दिया ताकि इस इलाक़े के लोगों के लिये ज़्यादा से ज़्यादा परेशानियां पैदा कर दी जाएं। दाएश से सम्बंधित इन आतंकवादियों नें पश्चिमी ईराक़ के लोगों के लिये ख़तरे भी पैदा करने की कोशिश की है। ईराक़ी फ़ौज नें भी आतंकवादियों के इस क़दम को असफल करने के लिये आतंकवादियों के क़ब्ज़े वाले इलाक़ों पर बमबारी की। स्पष्ट रहे कि ईराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मालिकी नें 6 अप्रैल को ऐलान किया था कि दाएश से जुड़े हुए आतंकवादी संगठन फ़लूजा का डैम बंद करके वहाँ के इलाक़े के लोगों को पानी से वंचित करते हुए विभिन्न प्रकार की समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि बग़दाद की सरकार इस डैम के मुहाने को खुला रखने के लिये कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी।

टैग्स